Date: Oct 4 , 2023
By: Shivangi Priyadarshi
इन जानवरों का दिमाग है सबसे तेज
कुत्ते
कुत्ते इंसान की किसी भी भावना, इशारे को आसानी से पढ़ लेते हैं. कुत्ते इंसानी आवाज़, आदेशों को समझने में भी सक्षम होते हैं. ये किसी के चेहरे को लम्बे समय तक याद रख सकते हैं.
ऑक्टोपस
ऑक्टोपस किसी भी छोटी सी जगह में खुद को आसानी से फिट कर सकते हैं और आसानी से बाहर भी निकल सकते हैं. ऑक्टोपस किसी का भी चेहरा आसानी से पहचान लेते हैं.
Pic Courtesy: abc.com
कौवा
कौवा बहुत जल्दी सीखता है और इनकी याददाश्त भी बहुत अच्छी होती है. इंसानी चेहरे को आसानी से याद कर लेते हैं.
Pic Courtesy: abc.com
डॉल्फिन
डॉल्फिन में किसी भी चीज को जल्दी सीखने का हुनर होता है. ये काफी फ्रेंडली होती हैं और इंसान के बात को आसानी से समझ सकती हैं.
Pic Courtesy: abc.com
मधुमक्खी
एक रिसर्च से पता चला है कि मधुमक्खी अपने दिमाग में किसी भी चीज की इमेज बना सकती है, मतलब जैसा इंसान करते हैं.
Pic Courtesy: abc.com
गोरिल्ला
गोरिल्ला काफी इंटेलिजेंट होते हैं. एक 'कोको' नाम के गोरिल्ला को 1000 से भी ज्यादा हैंड साइन लैंग्वेज का पता है और लगभग 2000 इंग्लिश शब्दों की समझ है.
Pic Courtesy: abc.com
चिम्पांजी
चिम्पांजी का डीएनए मानव के डीएनए से 98% मिलता है. चिम्पांजी किसी भी पहेली को सुलझा सकते हैं, हालांकि उनमें पहेली हल करने के लिए कोई ज्यादा उत्साह नहीं होता.
Pic Courtesy: abc.com
ओरंगुटान
ओरंगुटान का व्यवहार मनुष्य से काफी मिलता-जुलता है. ये इंसानी बातें आसानी से समझ सकते हैं. ओरंगुटान भावनाओं को आसानी से महसूस कर लेते हैं.
Pic Courtesy: abc.com
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना