11 हजार साल पुराना शहर 

8 July 2024

Author: Shivangi

कई ऐसे शहर हैं जो एक या दो साल पुराने नहीं हैं बल्कि 11 हजार साल पुराने हैं. इन शहरों का अस्तित्व आज भी है. 

हजारों साल पुराने  

Credit: Pexels

'दमास्कस' सीरिया में है. इस शहर को 11 हजार साल पुराना बताया जाता है. ऐतिहासिक साक्ष्यों के अनुसार, दमास्कस को सातवीं शताब्दी ईसा पूर्व बसाया गया था. 

दमास्कस 

Credit: Pexels

'वाराणसी' भारत का सबसे पुराना शहर है. इस शहर को पांच हजार साल पुराना बताया जाता है. ये शहर 11वीं शताब्दी ईसा पूर्व अस्तित्व में आया था. 

वाराणसी

Credit: Pexels

'एथेंस' ग्रीस की राजधानी है. साथ ही ग्रीस का सबसे बड़ा शहर भी है. इस शहर को 11वीं और 7वीं सहस्राब्दी ईसा पूर्व के बीच बसाया गया था. 

एथेंस 

Credit: Pexels

'बाइब्लोस' 7000 साल पुराना शहर है. ये शहर लेबनान में है. ऐसा माना जाता है कि इस शहर में पहली बार इंसानों ने 8800 और 7000 ईसा पूर्व के बीच रहना शुरू किया था.  

बाइब्लोस 

Credit: Pexels

ईरान में बसा 'सुसा' दुनिया का सबसे पुराना शहर है. ये शहर लगभग 6300 साल पुराना है. 

सुसा

Credit: Pexels

'सुसा' के बारे में कहा जाता है कि इस शहर को नष्ट कर दिया गया था. लेकिन इस शहर का फिर से पुनर्निर्माण हुआ. 

पुनर्निर्माण

Credit: Pexels

'प्लोवदीव' बुल्गारिया का दूसरा सबसे पुराना शहर है. इसे यूरोप का सबसे पुराना शहर माना जाता है. ये शहर लगभग 4000 ईसा पूर्व बसा था. 

प्लोवदीव

Credit: Pexels