इन व्हिस्की की कीमत जानते हैं?

28 March 2025

Author: Shivangi

एक एवरेज व्हिस्की की कीमत लगभग 1500-2000 रुपये होती है. लेकिन अभी हाल ही में दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की की लिस्ट आई है, जिनकी कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप!

व्हिस्की

Image Credit: Pexels

'द मैक्केलन एनिवर्सरी' 50 साल पुरानी व्हिस्की ब्रांड है. जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

 द मैक्केलन एनिवर्सरी

Image Credit: Pexels

मैक्केलन लैलीक सिंगल माल्ट स्कॉच है. जो 70 साल से भी पुराना व्हिस्की ब्रांड है. इसकी कीमत लगभग 12,374,557 रुपये है.

मैक्केलन लैलीक सिंगल माल्

Image Credit: Pexels

'द मैक्केलन लैलीक गोल्डन' की कीमत 12,964,320 रुपये बताई जाती है.

द मैक्केलन लैलीक गोल्डन

Image Credit: Pexels

द मैक्केलन लैलीक लगभग 60 साल पुराना ब्रांड है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये है.

द मैक्केलन लैलीक

Image Credit: Pexels

द मैक्केलन लैलीक सिंगल माल्ट की शुरुआत 55 साल पहले हुई थी. इस व्हिस्की की कीमत लगभग 1 करोड़ 36 लाख रुपये है.

द मैक्केलन लैलीक सिंगल माल्ट

Image Credit: Pexels

'करुइजावा सिंगल' जापानी व्हिस्की ब्रांड है, जो 48 साल पुरानी है. इस व्हिस्की की कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपये है.

करुइजावा सिंगल

Image Credit: Pexels

'द यामाजाकी सिंगल माल्ट व्हिस्की' अभी तक की दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की बताई जाती है. जिसकी कीमत 4 करोड़ से भी ज्यादा है.

द यामाजाकी सिंगल माल्ट व्हिस्की

Image Credit: Pexels