सबसे ज्यादा रंगों वाले जानवर

09 Sep 2024 

Author: Shivangi

दुनिया में कई ऐसे जीव हैं जिनके शरीर पर प्राकृतिक चमकीले रंगों की बनावट होती है. 

चमकीले रंग

Image Credit: Pexels

स्कारलेट मैकॉ तोते की प्रजाति है. जो दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है. इस पक्षी के शरीर और पंखों पर नीले, लाल और पीले रंग होते हैं. 

स्कारलेट मैकॉ  

Image Credit: Pexels

ये मेंढक काफी जहरीला होता है. इस मेंढक का शरीर चमकदार नीले रंग का होता है. जिसके ऊपर काले रंग के छोटे-छोटे डॉट होते हैं. 

तीर वाला मेंढक 

Image Credit: Pexels

मोरफो तितली के पंख नीले चमकीले रंग के होते हैं. तितली की ये प्रजाति दक्षिण अमेरिका में पाई जाती है. 

मोरफो तितली 

Image Credit: Pexels

मंडारिन बतख के शरीर और पंखों पर लगभग पांच रंग होते हैं. जिसमें लाल, नारंगी, बैंगनी और काले जैसे रंग शामिल हैं. 

मेंडेरियन डक

Image Credit: Pexels

रेड-पांडा चीन, नेपाल और भूटान में पाया जाता है. रेड-पांडा सफेद, लाल और हल्के काले रंग के होते हैं. ये एक दुर्लभ जीव है.

रेड-पांडा

Image Credit: Pexels

लाइलैक-ब्रेस्टेड रोलर अफ्रीका में पाया जाने वाली एक पक्षी है. इनकी बनावट नीले, आसमानी, बैंगनी और हल्के भूरे रंगों की होती है. 

लाइलैक-ब्रेस्टेड रोलर 

Image Credit: Pexels

ये मछली समुद्र में पाई जाती है. मैंडरिन मछली के शरीर पर नीले, हरे, नारंगी रंग होते हैं. 

मैंडरिन मछली 

Image Credit: Pexels