09 Sep 2024
Author: Shivangi
दुनिया में कई ऐसे जीव हैं जिनके शरीर पर प्राकृतिक चमकीले रंगों की बनावट होती है.
Image Credit: Pexels
स्कारलेट मैकॉ तोते की प्रजाति है. जो दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है. इस पक्षी के शरीर और पंखों पर नीले, लाल और पीले रंग होते हैं.
Image Credit: Pexels
ये मेंढक काफी जहरीला होता है. इस मेंढक का शरीर चमकदार नीले रंग का होता है. जिसके ऊपर काले रंग के छोटे-छोटे डॉट होते हैं.
Image Credit: Pexels
मोरफो तितली के पंख नीले चमकीले रंग के होते हैं. तितली की ये प्रजाति दक्षिण अमेरिका में पाई जाती है.
Image Credit: Pexels
मंडारिन बतख के शरीर और पंखों पर लगभग पांच रंग होते हैं. जिसमें लाल, नारंगी, बैंगनी और काले जैसे रंग शामिल हैं.
Image Credit: Pexels
रेड-पांडा चीन, नेपाल और भूटान में पाया जाता है. रेड-पांडा सफेद, लाल और हल्के काले रंग के होते हैं. ये एक दुर्लभ जीव है.
Image Credit: Pexels
लाइलैक-ब्रेस्टेड रोलर अफ्रीका में पाया जाने वाली एक पक्षी है. इनकी बनावट नीले, आसमानी, बैंगनी और हल्के भूरे रंगों की होती है.
Image Credit: Pexels
ये मछली समुद्र में पाई जाती है. मैंडरिन मछली के शरीर पर नीले, हरे, नारंगी रंग होते हैं.
Image Credit: Pexels