21 Aug 2024
Author: Shivangi
दुनिया में कई तरह की तितलियां हैं. जिसमें से कुछ काफी बढ़ी होती हैं.
Image Credit: Pexels
गोल्डन बर्डविंग ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. ये तितली आकार में काफी बड़ी होती हैं. इनकी साइज़ 21 सेमी के आसपास होता है.
Image Credit: Pexels
स्नैक बटरफ्लाई तितली की प्रजाति एशिया में पाई जाति है. इनके पंखों का फैलाव 19 सेमी के आसपास होता है.
Image Credit: Pexels
क्वीन एलेक्जेंड्रा बर्डविंग पापुआ न्यू गिनी द्वीपों में पाई जाती है. ये तितली लगभग 25 सेमी से 28 सेमी तक अपना पंख फैला सकती है.
Image Credit: Pexels
तितली की ये प्रजाति ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. जिसका साइज़ 120-170 mm तक हो सकता है.
Image Credit: Pexels
ग्रेट मोरन भारत और श्रीलंका में पाई जाती है. ये देखने में काले रंग की होती है. ग्रेट मोरन का साइज़ 19 सेमी के आसपास होता है.
Image Credit: Pexels
काउंटेस मोरन की लंबाई लगभग 18 सेमी के आसपास होती है. तितली की ये प्रजाति भारत और श्रीलंका में पाई जाती है.
Image Credit: Pexels
अटलस मॉथ एक तरीके के पतंगा होता है. जो देखने में तितली की तरह होता है. इसका साइज़ 24 सेमी के आसपास होता है.
Image Credit: Pexels