जितनी रंगीन उतनी ही बड़ी हैं ये तितलियां

21 Aug 2024

Author: Shivangi 

दुनिया में कई तरह की तितलियां हैं. जिसमें से कुछ काफी बढ़ी होती हैं. 

तितलियां 

Image Credit: Pexels

गोल्डन बर्डविंग ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. ये तितली आकार में काफी बड़ी होती हैं. इनकी साइज़ 21 सेमी के आसपास होता है. 

गोल्डन बर्डविंग 

Image Credit: Pexels

स्नैक बटरफ्लाई तितली की प्रजाति एशिया में पाई जाति है. इनके पंखों का फैलाव 19 सेमी के आसपास होता है. 

स्नैक बटरफ्लाई 

Image Credit: Pexels

क्वीन एलेक्जेंड्रा बर्डविंग पापुआ न्यू गिनी द्वीपों में पाई जाती है. ये तितली लगभग 25 सेमी से 28 सेमी तक अपना पंख फैला सकती है. 

क्वीन एलेक्जेंड्रा बर्डविंग  

Image Credit: Pexels

तितली की ये प्रजाति ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. जिसका साइज़ 120-170 mm तक हो सकता है. 

मूलन बर्डविंग   

Image Credit: Pexels

ग्रेट मोरन भारत और श्रीलंका में पाई जाती है. ये देखने में काले रंग की होती है. ग्रेट मोरन का साइज़ 19 सेमी के आसपास होता है. 

ग्रेट मोरन 

Image Credit: Pexels

काउंटेस मोरन की लंबाई लगभग 18 सेमी के आसपास होती है. तितली की ये प्रजाति भारत और श्रीलंका में पाई जाती है. 

काउंटेस मोरन

Image Credit: Pexels

अटलस मॉथ एक तरीके के पतंगा होता है. जो देखने में तितली की तरह होता है. इसका साइज़ 24 सेमी के आसपास होता है.

अटलस मॉथ    

Image Credit: Pexels