स्पर्म रेस 2025: कैमरे के सामने होगा फर्टिलिटी रेस!

17 April 2025 

Author: Shivangi

थ्री इडियट्स का एक सीन काफी फेमस हुआ था. जिसे उन्होंने फिल्म के प्रोमो में भी लगाया था. सीन में बोला जा रहा था 'करोड़ों स्पर्म दौड़ते हैं... लेकिन जीतता है सिर्फ एक!" बोले तो भाई, कॉम्पिटिशन तो जन्म से पहले ही चालू है! 

थ्री इडियट्स 

Image Credit: Pexels

25 अप्रैल को लॉस एंजेलेस में दुनिया की पहली स्पर्म रेस होने वाली है. जिसका मकसद है मर्दों की गिरती फर्टिलिटी पर खुलकर बात करना.

25 अप्रैल

Image Credit: Pexels

इस इवेंट का टैगलाइन रखा गया है कि “इस बार, जल्दी खत्म करना अच्छा है!” सुनने में ये मजाक जैसा लग रहा है. लेकिन इसका मकसद अच्छा है. जो है “इस बार, जल्दी खत्म करना अच्छा है!”.

टैगलाइन 

Image Credit: Pexels

रेस में दो असली शुक्राणुओं के बीच रेस होगी — जो सिर्फ 0.05 मिमी लंबे होते हैं! ये भागेंगे एक 20 सेंटीमीटर लंबे माइक्रो ट्रैक पर, जो महिला प्रजनन प्रणाली की तरह डिजाइन किया गया है.

प्रक्रिया  

Image Credit: Pexels

ट्रैक में होंगे केमिकल सिग्नल्स, फ्लुइड्स की रफ्तार और एकदम सिंक्रोनाइज़्ड स्टार्ट.

प्रक्रिया  

Image Credit: Pexels

जो शुक्राणु सबसे पहले फिनिश लाइन को क्रॉस कर लेगा, वही जीतेगा. ये रेस कुछ सेकंड से लेकर 1 घंटे तक चल सकती है.

फिनिश लाइन

Image Credit: Pexels

Sperm Racing नाम का एक स्टार्टअप है. जिसे एरिक झू, निक स्मॉल, शेन फैन और गैरेट निकोनिएंको ने मिलकर शुरू किया है.

आइडिया  

Image Credit: Pexels

ये रेस मनोरंजन से इतर एक संदेश देकर जागरूक भी करती है. जैसे विकी डोनर जैसी फिल्म ने अपनी कहानी के माध्यम से किया है.

मैसेज विद फन  

Image Credit: Pexels