ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 

13 June 2024

Credit: Shivangi 

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 जारी की है. 146 देशों में भारत 129वें स्थान पर रहा. 2023 में भारत 127वें स्थान पर था. 

WEF रिपोर्ट 

Credit: Pexels

लिस्ट में आइसलैंड पहले स्थान पर है तो वहीं सूडान इस सूची में 146वें स्थान यानी अंतिम पायदान पर है. 

आइसलैंड

Credit: Pexels

हालांकि साउथ एशिया वाली लिस्ट में इंडिया पांचवें स्थान पर है. भारत के पहले इस सूची में बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और भूटान है. पाकिस्तान लिस्ट में आखिरी स्थान पर है. 

साउथ एशिया

Credit: Pexels

भारत उन देशों में शामिल है जहां पर आर्थिक समानता सबसे कम है. भारत के अलावा इस सूची में बांग्लादेश, सूडान, ईरान, पाकिस्तान और मोरक्को शामिल हैं. सभी देशों में अनुमानित अर्जित आय में लैंगिक समानता 30 फीसदी से कम दर्ज की गई.

आर्थिक समानता 

Credit: Pexels

इस साल की रिपोर्ट में कुल लैंगिक अंतर में मामूली सुधार देखा गया है, जो पिछले साल से 0.7 फीसदी कम है. 

मामूली सुधार

Credit: Pexels

माध्यमिक शिक्षा नामांकन में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, राजनीतिक सशक्तीकरण के मामले में भारत विश्व स्तर पर 65वें स्थान पर रहा.

 65वां स्थान

Credit: Pexels

भारत ने इस साल लैंगिक असमानता को 64.1 प्रतिशत तक कम कर दिया है. 

लैंगिक असमानता

Credit: Pexels

WEF का कहना है कि विश्व ने लैंगिक असमानता को 68.5 प्रतिशत तक कम कर दिया है. लेकिन वर्तमान के स्थिति को देखे तो लैंगिक समानता लाने में अभी 134 साल का समय लग सकता है.

134 साल

Credit: Pexels