बदलते मौसम का असर स्किन की तरह बालों पर भी होता है. लोग स्किन के लिए तो काफी कुछ करते हैं लेकिन बालों के लिए हर मौसम एक जैसा रूटीन रखते हैं, ऐसे में हेयर डैमेज का खतरा होता है.
सर्दियों में आपके बालों को खास देखभाल की जरुरत होती है. ऐसे में कुछ ऐसे टिप्स हैं जिसको अपनाकर आप हेल्दी हेयर फ्लॉन्ट कर सकते हैं.
हेल्दी हेयर के लिए सबसे जरूरी है ऑयलिंग. बाल धोने के कुछ घंटे पहले एक अच्छी चंपी ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और स्कैल्प को मजबूत कर कई तरह के हेयर प्रॉब्लम से भी छुटकारा दिलाता है.
सर्दियों के मौसम में आप भले ही गर्म पानी से नहाते हों, लेकिन बाल धोने के लिए गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें. अधिक गर्म या ज्यादा ठंडा पानी के साथ शैंपू करना बालों के लिए सही नहीं है.
ठंड और ड्रायनेस बालों को खराब करती है. इसलिए, जरूरी है कि बाल धोने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं. हां, ये ध्यान रहे कि कंडीशनर बालों की लेंथ में लगाएं स्कैल्प में नहीं.
सर्दियों में बाल काफी ड्राय हो जाते हैं. ऐसे में नमी के लिए सिर्फ शैंपू-कंडीनशर के साथ हेयर मास्क भी अच्छा ऑप्शन है. एलोवेरा जैसे घरेलू इंग्रेडिएंट्स हेल्दी स्कैल्प के लिए अच्छे हैं.
अपने बालों को ज्यादा हीट से बचाकर रखें. स्टाइलिंग के चक्कर में हेयर स्ट्रेटनर और रोलर का ज्यादा इस्तेमाल बालों को डैमेज करता है. इसलिए, इनका इस्तेमाल सीमित करें.
बालों में हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए सही मात्रा में पानी पीना चाहिए. खाने में न्यूट्रिएंट्स वाली चीजों का इस्तेमाल करें, क्योंकि पोषण की कमी से बाल झड़ने और डैमेज होनी की समस्या होती है.
आंवला और मेथी इस मौसम में आसानी से उपलब्ध होते हैं, जो बालों के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं. उनको डाइट में शामिल करने से लेकर मास्क बनाने तक में इस्तेमाल किया जा सकता है.
गीले बालों के साथ बाहर न निकलें. ऐसे आपके और आपके बाल, दोनों के हेल्थ के लिए जरूरी है. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि गीले बालों में कंघी न करें. इससे बाल टूटते हैं.