कई बार आपने सुना होगा कि उत्तर दिशा की ओर नहीं सोना चाहिए. आइए इस थ्योरी के पीछे का कारण समझने की कोशिश करते हैं.
Image: pexelsपृथ्वी अपनी मैग्नेटिक फील्ड पर आधारित है. पृथ्वी का पॉजिटिव चार्ज उत्तर की ओर और नेगेटिव चार्ज दक्षिण की ओर होता है.
Image: creative commonsवहीं माना जाता है कि हमारे शरीर का पॉजिटिव पैरों की तरफ और नेगेटिव सिर की तरफ होता है.
Image: creative commonsउत्तर की ओर सिर करने से पृथ्वी का पॉजिटिव चार्ज सिर के नेगेटिव चार्ज के बीच आकर्षण होने की संभावना बढ़ जाती है.
Image: pexelsइसके चलते शरीर में खून का प्रवाह डिस्टर्ब होने लगता है और बेचैनी भरी नींद या सुबह उठकर भारीपन फील हो सकता है.
video: pexelsदूसरा कारण ये दिया जाता है कि हमारे शरीर में बहुत ज्यादा आयरन होता है. उत्तर दिशा की ओर सोने से पृथ्वी का मैग्नेटिक पुल आयरन को अट्रैक्ट करता.
Image: pexelsये आयरन खून के साथ दिमाग में चला जाता है. इसके चलते सुबह उठकर सिर में दर्द रहने जैसी समस्या हो सकती है.
Image: pexelsइसके अलावा बाकी तीनों दिशा में सोया जा सकता है. पर ईस्ट और साउथ की तरफ सिर करके सोने को बेस्ट बताया जाता है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना