19 Apr 2025
Author: Ritika
गर्मियों में नींबू पानी पीने का मजा ही अलग होता है. ठंडे पानी में नींबू निचोड़ना, थोड़ी शक्कर मिलाना, चुटकी भर काला नमक मिलाना और अच्छे से मिक्स करना. वाह-वाह.
Image Credit: Pexels
हो सकता है कि गर्मी आते ही शायद आपको भी नींबू पानी पीने का मन किया हो. ऐसे में आप नींबू खरीदने मार्केट में गए हो और वहां जाकर पता लगे कि 'अरे बाप-रे' नींबू इतना महंगा हो गया.
Image Credit: Pexels
नींबू आप मार्केट में खरीदने जाएंगे तो ये लगभग 120 रुपये किलो के भाव पर मिलेगा. मार्च में नींबू की थोक कीमत 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल थी, जो अप्रैल के दूसरे हफ्ते में करीब 12 हजार रुपये क्विंटल पहुंच गई.
Image Credit: Pexels
नींबू की कीमतो में 4 गुना बढ़त से किसान तो खुश है, लेकिन आम आदमी की जेब इससे खाली हो गई.
Image Credit: Pexels
फिर, वजह क्या है? बताया जा रहा है कि व्यापारी, आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले (इसे नींबू राजधानी भी कहा जाता है) के डुग्गिराला बाजार में स्टॉक जमा करने की कोशिश कर रहे हैं.
Image Credit: Pexels
सोर्स के मुताबिक, नींबू की कीमत 8 हजार प्रति क्विंटल के पास रहने की उम्मीद थी, जो 2 हफ्ते में ही 12 हजार को पार गई. इसकी सबसे बड़ी वजह निर्यात में आया उछाल है.
Image Credit: Pexels
गर्मी बढ़ने से ग्लोबल मार्केट में नींबू की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है. इसका असर घरेलू बाजार में भी दिखा है. यहां नींबू कई गुना महंगा हो गया है.
Image Credit: Pexels
एक्सपर्ट्स के अनुसार, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे बड़े उत्पादक राज्यों में मौसम से भी नींबू की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस कारण भी नींबू की कीमतों पर असर पड़ा है.
Image Credit: Pexels