कौन हैं Microsoft में हंगामा करने वाली Vaniya Agrawal?

08 Apr 2025

Author: Ritika

Microsoft ने अपने दो कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसमें एक भारतीय अमेरिका मूल की Vaniya Agrawal भी है. दोनों के विरोध प्रदर्शन करने की वजह से ये कदम लिया गया. 

Microsoft

Image Credit: Social Media

दरअसल, कंपनी की 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी. इसी दौरान वानिया अग्रवाल ने CEO सत्या नडेला, पूर्व सीईओ बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर के सामने अपनी आवाज उठाई.

50वीं वर्षगांठ

Image Credit: Pexelsa

वानिया अग्रवाल ने स्टेज पर बैठे CEO को ये भी कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "गाजा में पचास हजार फिलिस्तीनियों की हत्या माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक से हुई."

वानिया अग्रवाल

Image Credit: Social Media

आगे उन्होंने कहा कि आपकी हिम्मत कैसे हुई? उनके खून पर जश्न मनाने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए. इसके बाद सिक्योरिटी स्टाफ ने वानिया को बाहर लेकर जाते हैं.

सवाल

Image Credit: India Today

विरोध प्रदर्शन के बाद वानिया अग्रवाल ने अपना इस्तीफा भी कंपनी को सौंप दिया. इसमें उन्होंने कहा, "मैं ऐसी कंपनी का हिस्सा नहीं बन सकती, जो हिंसक अन्याय में भागी हो."

इस्तीफा

Image Credit: Pexels

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, वानिया अग्रवाल माइक्रोसॉफ्ट के AI डिपार्टमेंट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. बताया जा रहा है कि वो डेढ़ साल से कंपनी से जुड़ी हुई थी.

सॉफ्टेवयर इंजीनियर

Image Credit: India Today

इवेंट में ही माइक्रोसॉफ्ट की ही एक और कर्मचारी इब्तिहाल अबूसाद ने कंपनी के AI CEO मुस्तफा सुलेमान के प्रेजेंटेशन में विरोध करते हुए बाधा डाली थी.

इब्तिहाल अबूसाद

Image Credit: Social Media

इब्तिहाल ने स्टेज पर चढ़कर मुस्‍तफा से शर्म करो कहा था. हालांकि, उन्होंने भी अब इस्तीफा दे दिया है. वे भी AI डिपार्टमेंट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

मुस्‍तफा

Image Credit: Pexels