कोविड-19 की लहरें एक के बाद एक आ ही रही हैं. इस संक्रमण की रफ्तार थमी भी नहीं थी कि 'लासा बुखार' नाम की नई टेंशन ने दस्तक दे दी है.
Image: Pexelsइस बार सबसे बड़ी चिंता ये है कि ये नॉर्मल या वायरल बुखार से थोड़ा अलग है. चूहों से फैलता है. और कोई खास लक्षण दिखाए बिना ही इससे लोग गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं.
हाल ही मे लासा बुखार के कुछ मामले यूके में सामने आए. इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री अफ्रीका की रही है. ऐसे में हम आपको इस बीमारी से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं.
Image: Pexelsनाइजीरिया में सबसे पहले 1969 में लासा बुखार सामने आया था. जिससे दो नर्सों की मौत हो गई थी. ये कई पश्चिम अफ्रीकी देशों के लिए आम बुखार है.
Image: Pexelsइसके लक्षण में बुखार, थकान, सिरदर्द, कमजोरी जैसी परेशानियां ही होती हैं. कुछ लोगों में सांस की तकलीफ, चेहरा फूलना, ब्लीडिंग, चेस्ट पेन जैसी समस्या भी हो सकती हैं, लेकिन ये रेयर है.
Image: Pexelsलासा बुखार किसी इनफेक्टेड चूहे के मल-मूत्र से फैलता है. कभी-कभार किसी संक्रमित व्यक्ति के शरीर से निकले तरल पदार्थ, आंख, मुंह नाक के संपर्क में आने से फैलता है.
Image: Pexelsजबतक काफी गंभीर लक्षण न हो, तब तक इसके लक्षण एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलते हैं. हालांकि, एक बार कोई संक्रमित हो जाए तो उसमें 1 से 3 हफ्ते बाद लक्षण दिखाई देते हैं.
Image: Pexelsदेखा गया है कि जब लक्षण काफी गंभीर हो जाते हैं तो कुछ केस में मल्टी ऑर्गन फेल्योर भी हो सकता है. ऐसे में लासा बुखार से जान भी जा सकती है. वहीं, इसकी सबसे आम जटिलता बहरापन है.
Image: Pexelsबुखार से बचाव के लिए चूहों से दूरी सबसे जरूरी है. घर पर चूहों को आने से रोकना और उन जगहों पर भी जाने से बचना चाहिए जहां चूहे हो सकते हैं. चूहे को हाथ से नहीं चूहेदानी से ही पकड़ना चाहिए.
Image: Pexels