12 Mar 2025
Author: Ritika
रंगों का त्योहार 'होली' कोई गुलाल से खेलता है, तो कोई पक्के रंग से.
Image Credit: Pexels
लेकिन होली के मौके पर गुलाल गोटा भी कई लोगों की पसंद होता है.
Image Credit: Pexels
गुलाल गोटा लाख से बनी हुई एक छोटी बॉल होती है. इसमें सूखा गुलाल भरा जाता है. इसका वजन लगभग 20 ग्राम होता है.
Image Credit: Pexels
चूड़ियां वाला लाख गुलाल गोटे में भी इस्तेमाल होता है. गुलाल गोटा बनाने के लिए लाख को पानी में उबाला जाता है.
Image Credit: Pexels
लाख को उबालकर लचीला करके ब्लोअर या फूंकनी से इसे गोलाकार शेप दी जाती है. फिर इसमें प्राकृतिक रंग भरकर चमकीले पेपर से इसे कवर किया जाता है.
Image Credit: Pexels
राहगीरों पर गुलाल गोटा फेंकने से किसी को चोट भी नहीं लगती है. ये इतने पतले होते हैं कि इन्हें आसानी से हाथ से भी तोड़ा जा सकता है.
Image Credit: Pexels
गुलाल गोटे से होली खेलने की परंपरा 400 साल पुरानी है. उस समय पूर्व शाही परिवार इससे ही होली खेलते थे.
Image Credit: Pexels
एक समय था जब गुलाल गोटा की बिक्री में गिरावट आ गई थी. इससे व्यापारी भी परेशान रहने लगे थे. लेकिन अब बाजार में इनकी डिमांड फिर से बढ़ रही है.
Image Credit: Pexels