डेविड कोलमैन हेडली कौन है? 26/11 आरोपी तहव्वुर राणा से क्या है संबंध?

10 Apr 2025

Author: Ritika

मुंबई में 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा स्पेशल फ्लाइट से भारत पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि राणा को NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा.

तहव्वुर राणा

Image Credit: Social Media

लेकिन भारत को अब राणा के अलावा एक और शख्स को कानून के सामने पेश करना है. इस शख्स का नाम डेविड उर्फ दाऊद कोलमैन हेडली (David Headly) है. ये राणा के बचपन का साथी है.

David Headly

Image Credit: Social Media

David Headly इस समय अमेरिका में 35 साल की सजा काट रहा है. जब FBI ने उसे एयरपोर्ट पर पकड़ा था, तब उसने ही तहव्वुर के नाम की गवाही दी थी.

सजा

Image Credit: Social Media

David Headly के पिता सैयद सलीम गिलानी पाकिस्तानी थे. वॉशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी दूतावास की एक पार्टी में उनकी मुलाकात सेरिल हेडली से हुई थी. दोनों ने कुछ समय बाद शादी कर ली थी.

पाकिस्तानी

Image Credit: India Today

इस शादी से उन्हें एक लड़का हुआ. उसका नाम दाऊद गिलानी रखा गया. लेकिन कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया और दाऊद की मां वापस अमेरिका चली गई और वो अपने पिता के साथ रह गया.

दाऊद

Image Credit: Social Media

तहव्वुर राणा और David दोनों बचपन के दोस्त थे. दोनों ने ही पाकिस्तानी पंजाब के एक मिलिट्री कॉलेज से पढ़ाई की थी.

बचपन दोस्त

Image Credit: Social Media

दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि जब एक बार Headly हेरोइन केस में पकड़ा गया, तब राणा ने अपना घर गिरवी रखकर उसे जमानत दिलाई थी.

गहरी दोस्ती

Image Credit: Social Media

बता दें कि राणा ने डेविड कोलमैन हेडली के लिए फर्जी दस्तावेज मुहैया कराए थे. इसकी मदद से हेडली भारत आया था और उसने मुंबई हमलों के लिए रेकी की थी.

फर्जी दस्तावेज

Image Credit: Social Media