Date: Sep 20, 2023

By Upasana

उत्तर कोरिया वालों को मानने पड़ते हैं अजीबो-गरीब नियम

अलग कैलेंडर

नॉर्थ कोरिया का कैलेंडर बाकी देशों से अलग है. वहां का केलैंडर क्रांतिकारी नेता किम II संग के जन्मदिन 15 अप्रैल, 1912 से शुरू होता है.

Pic Courtesy: Unsplash

पहले नेताओं की फोटो

 आग लगने पर पहले उत्तर कोरिया के राजनीतिक नेताओं की फोटो बचानी होगी. उसके बाद ही अपना सामान बचा सकते हैं. वरना गिरफ्तार हो सकते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

बिजली के लिए परमिशन

 नॉर्थ कोरिया में एनर्जी संकट की वजह से हर रात बिजली काटी जाती है. बिजली यूज करने के लिए परमिशन लेनी पड़ती है. माइक्रोवेव रखना जुर्म है.

Pic Courtesy: Unsplash

सुसाइड है क्राइम

 अगर किसी ने आत्महत्या की तो उसके पूरे परिवार को सजा मिलेगी. वो भी पूरी तीन पीढ़ियों को.

Pic Courtesy: Unsplash

नहीं दिखेगी ब्लू जीन्स

  नॉर्थ कोरिया के लोग ब्लू जीन्स नहीं पहन सकते. अमेरिका से दुश्मनी की वजह से यह बैन लगा है. रिप्ड जीन्स, ब्रैंडेड टीशर्ट्स भी बैन हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

पर्यटकों पर भी सख्ती

 नॉर्थ कोरिया में घुसते ही विदेशी पर्यटकों से फोन, कैमरा, कम्प्यूटर सब कुछ ले लिया जाता है. पर्यटकों के साथ पूरे टाइम एक गाइड और अधिकारी रहते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

बाहर का सिम नहीं

यहां इंटरनेशनल कॉल करना अपराध माना जाता है. अगर कोई विदेशी उनके देश आया है तो उसे भी फोन नहीं कर सकते. सिर्फ लोकल सिम कार्ड पर ही फोन कर सकते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

विदेशी गाने-फिल्म को ना

यहां के लोग ना तो विदेशी फिल्में देख सकते हैं ना विदेशी गाने सुन सकते हैं. देश में सिर्फ 3 चैनल हैं. इनमें से दो सिर्फ वीकेंड पर ऑन होते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146