25 Mar 2025
Author: Ritika
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. अभी धूप फिर भी थोड़ी ठीक लग रही है. लेकिन कुछ समय बाद 'चुभती जलती गर्मी' शुरू हो जाएगी.
Image Credit: Pexels
ऐसे में गर्मी से बचना का अच्छा तरीका है कि आप अपने पहनावे पर ध्यान दें. यानी कुछ ऐसे रंग पहनने जिससे आपको गर्मी कम लगेगी.
Image Credit: Pexels
नीला रंग सदाबहार होता है. गर्मियों में साफ नीला आसमान और डार्क डेनिम जीन्स बढ़िया कॉम्बो है. लाइट कलर की व्हाइट पैंट्स के साथ भी ट्राई कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
हल्का पीला रंग पहनने से ज्यादा गर्मी नहीं लगती है. ये कलर चियरफुल और एनर्जेटिक वाइब देता है, जो समर के लिए इसे परफेक्ट बनाता है.
Image Credit: Pexels
पिंक के एक नहीं बल्कि कई शेड्स हैं. गर्मी में लाइट या सॉफ्ट पिंक ट्राई करें. ये कलर आपके आउटफिट को भी काफी अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेगा.
Image Credit: Pexels
लाइट ऑरेंज कलर में ज्यादा गर्मी नहीं लगती है. समर के लिए ये रंग फन और वाइब्रेंट चॉइस हो सकती है.
Image Credit: Pexels
हल्का लैवेंडर कलर शांत और सुकून देने वाला माना जाता है. इसे डार्क या लाइट किसी भी रंग के साथ पहना सकता है.
Image Credit: Pexels
ये हरा रंग ठंडे मिंट की याद दिलाता है. ये ज्यादातर सभी स्किन टोन पर चलता है.
Image Credit: Pexels