कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन पेश करने वाली कंपनी Vivo का नया स्मार्टफोन Vivo V23e 5G भारत में लॉन्च हो गया है. वैसे यह फोन ग्लोबल मार्केट में पहले से उपलब्ध था.
Image: Vivo Indiaदेखा जाए तो वीवो वी23ई 5जी हैंडसेट पहले लॉन्च किए गए Vivo V23 5G का कमज़ोर वर्ज़न है. भारत में इसे 25,990 रुपये में बेचा जाएगा.
Video: Vivo Indiaवीवो वी23ई 5G मिडनाइट ब्लू और सनसाइन गोल्ड कलर में ई-कॉमर्स साइट और रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है.
Image: Vivo IndiaVivo V23e 5G हैंडसेट 6.44 इंच की फुल-एचडी एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है. यह Android 12 आधारित Funtouch OS 12 पर चलेगा.
वीवो वी23ई 5G को ताकत मिलती है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर से. जुगलबंदी के लिए दिए गए हैं 8 जीबी रैम. इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है.
Vivo V23e 5G है तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन. प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौज़ूद हैं.
सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 44 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा मिलेगा Vivo V23e 5G में. साथ में फोटोग्राफी से जुड़े तमाम फीचर्स तो हैं ही.
Vivo V23e 5G स्मार्टफोन की बैटरी 4050mAh की है. यह 44 वॉट फ्लैश फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है.