विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. विराट अब सिर्फ टेस्ट में कप्तानी करेंगे.
Image: PTIविराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 95 मैचों में कप्तानी की. 65 में जीत मिली. 27 में हार. एक मैच टाई और दो बेनतीजा रहे.
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 70 का रहा. जो किसी भी भारतीय कप्तान से सबसे ज्यादा है.
कोहली ने कुल 19 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में टीम इंडिया की नेतृत्व किया.
इस दौरान टीम इंडिया को 15 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत मिली और चार वनडे सीरीज में हार.
भारत के लिए वनडे में सफल कप्तानों की लिस्ट में कोहली चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन उनसे आगे हैं.
कोहली ने अपनी कप्तानी में बल्ले से भी खूब धमाका किया. 95 मैचों की 91 पारियों में 72.65 की औसत से कुल 5449 रन बनाए.
भारत के लिए वनडे में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने के लिहाज से कोहली दूसरे नंबर पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी उनसे आगे हैं.
इस दौरान कोहली ने 21 शतक और 27 अर्धशतक लगाए. कोहली का स्ट्राइक रेट लगभग 98 का रहा.