T20 वर्ल्ड कप 2021 में नामीबिया के खिलाफ कप्तान के रूप में विराट कोहली ने आखिरी मैच खेला. कप्तान के तौर पर आखिरी मैच में विराट की टीम इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया.
T20 कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने एक लंबा सफर तय किया है. आइए एक नजर डालते हैं T20 इंटरनेशनल में विराट की कप्तानी पर.
T20 इंटरनेशनल में कोहली ने कुल 50 मैचों में कप्तानी की है. 30 मैचों में जीत तो 16 मैचों में हार मिली.
T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी की सूची में विराट कोहली सातवें नंबर पर मौजूद हैं. 72 मैचों में कप्तानी के साथ धोनी टॉप पर काबिज हैं.
कप्तानी करते हुए कोहली ने T20 इंटरनेशनल में 1570 रन बनाए. इसमें 13 फिफ्टी भी शामिल हैं. कप्तान के रूप में 94* विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
Image: APकप्तान के रूप में विराट ने पहला T20 मैच इंग्लैड के खिलाफ 26 जनवरी 2017 को खेला था. शुरुआत अच्छी नहीं थी. मैच को इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता था.
विराट की कप्तानी में इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई है. इसके अलावा 29 साल में पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत हारा था.
Image: APकोहली ने T20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला लेकर सबको चौंकाया था. आगे कोहली बतौर बल्लेबाज T20 में टीम इंडिया से जुड़े रहेंगे.
Image: AP