2024 के वायरल मीम्स

26 Dec 2024

Author: Shivangi

2024 में कई ऐसे Meme वायरल हुए, जिसने लोगों को खूब हंसाया.  

Meme

Image Credit: Google

जिसमें 'अहा टमाटर बड़े मज़ेदार', 'चिल गाइ', 'ब्रदर, ईव', जैसे कई मीम्स शामिल हैं.  

मीम्स 

Image Credit: Google

'बडो बडी' पाकिस्तानी सिंगर चाहत फ़तेह अली खान का गाना है. इस गाने को लोगों ने दुनियाभर में जमकर सुना और इस पर खूब मीम्स भी बने.  

बडो बडी

Image Credit: Google

'अहा टमाटर' वाले वीडियो में एक सफेद एनिमेटेड बिल्ली दिखाई देती है, जो 'अहा टमाटर बड़े मज़ेदार' गाने पर डांस करती है. ये गाना वैसे तो बच्चों की कविता है, लेकिन इस पर खूब मीम्स बनाए गए.  

अहा टमाटर

Image Credit: Google

एनिमेटेड शो 'छोटा भीम' का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस पर खूब मीम्स भी बनाए गए. इस क्लिप में एक एनिमेटेड कैरेक्टर 'चिन टपाक डम डम' बोलता नजर आता है.  

चिन टपाक डम डम

Image Credit: Google

'चिल गाइ' मीम में एक कुत्ता स्वेटर, जींस, स्नीकर्स पहने नजर आता है. इंटरनेट पर इस एनिमेटेड तस्वीर पर कई तरह के मीम्स बनाए गए.  

चिल गाइ

Image Credit: Google

'ब्रदर, ईव' पर कई तरह के मीम्स बनाए गए. यह वीडियो 2019 में YouTube पर अपलोड किया गया था. इस वीडियो की आवाज को कई तरह के कॉन्टेंट क्रिएटर्स ने मीम्स बनाने के लिए इस्तेमाल किया.  

ब्रदर, ईव

Image Credit: Google

'कन्हैया मेरा छोटा भैया' दी लल्लनटॉप की एक रिपोर्टिंग की क्लिप है. जिस पर इंटरनेट पर जमकर मीम्स बनाए गए. कई कॉन्टेंट क्रिएटर्स ने इस इंटरव्यू की क्लिप की आवाज को भी अपने वीडियो में इस्तेमाल किया.  

कन्हैया मेरा छोटा भैया

Image Credit: Google