सिविल सेवा परीक्षा में शक्ति दुबे ने किया टॉप  

22 April 2025 

Author: Shivangi 

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार, 22 अप्रैल को जारी कर दिया.  

UPSC

Image Credit: 

इस साल की सिविल सेवा परीक्षा में शक्ति दुबे ने टॉप किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटिकल साइंस था.  

टॉप

Image Credit: 

शक्ति दुबे प्रयागराज की रहने वाली हैं. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया था. इसके बाद BHU से बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया.  

प्रयागराज 

Image Credit: 

शक्ति दुबे ने साल 2016 से UPSC की तैयारी शुरू की थी.  

तैयारी

Image Credit: 

सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान हर्षिता गोयल को मिला है. इनका जन्म हरियाणा में हुआ. वहीं, इनकी पढ़ाई गुजरात के वडोदरा में हुई.   

दूसरा स्थान 

Image Credit: 

डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरी रैंक हासिल की है. ये दिल्ली के रहने वाले हैं. 

तीसरी रैंक 

Image Credit: 

UPSC CSE देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिनी जाती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद IAS, IFS, IPS और IRS जैसे प्रतिष्ठित पद मिलते हैं.  

IAS, IFS, IPS

Image Credit: 

इस साल परीक्षा का इंटरव्यू राउंड 7 जनवरी से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चला. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कुल 1009 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.  

इंटरव्यू राउंड 

Image Credit: