कोहली के शुरुआती छह दोहरे शतक सिर्फ 17 महीने में आए. और उन्होंने इस दौरान चार डबल सेंचुरी लगातार चार टेस्ट सीरीज में लगाई थी.
Image : PTIविराट ने महज 205 पारियों में 10000 वनडे रन बनाए हैं. सचिन ने 259 पारियों में ये कारनामा किया था. कोहली के इस रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल लग रहा है.
Image : PTIबतौर कप्तान कोहली ने सात टेस्ट डबल सेंचुरी लगाई है. दूसरे नंबर पर पांच दोहरे शतक के साथ लारा हैं.
विराट कोहली ने 254 मैचों में अब तक 43 ODI शतक लगाए हैं. जिसमें उन्होंने 26 शतक चेज करते हुए लगाए हैं. रोहित 14 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कोहली सबसे आगे हैं.
कोहली टेस्ट के महान कप्तान बन चुके हैं. 65 मैचों में 38 टेस्ट में जीत दिलाई है. टी20 क्रिकेट के युग में कोई दूसरा भारतीय कप्तान कोहली के इस रिकॉर्ड को शायद ही छू पाए.
IPL 2016 में RCB के लिए खेलते हुए कोहली ने 16 मैचों में 973 रन ठोके थे. एक IPL सीजन में किसी भी बल्लेबाज या कप्तान ने इतने रन नहीं बनाए हैं.
विराट भले ही 2016 के IPL सीजन में RCB को खिताब नहीं दिला पाए. लेकिन एक ही सीजन में चार शतक के उनके रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमिकन ही होगा.
कोहली ने 490 पारियों में सबसे तेज 23000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर सचिन हैं, जिन्होंने 522 पारियों में ये कारनामा किया था. लगता है कि ये रिकॉर्ड शायद ही टूट पाए.