स्टार बेटियों के यूनिक नाम और उनके मतलब 

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी. संस्कृत शब्द ‘आराध्या’ का अर्थ है जिसे पूजा जाए. अपने जन्म के बाद से ही लगातार स्पॉटलाइट में रही हैं. 

आराध्या 

अजय देवगन और काजोल की बड़ी बेटी. जन्म हुआ 20 अप्रैल, 2003 को. हिंदी में ‘न्यासा’ का मतलब है एक नई शुरुआत या कुछ स्पेशल. 

न्यासा

एक जेंडर न्यूट्रल नाम. सफ़ो एक ग्रीक कवियत्री थीं. जिनके नाम पर कल्कि केकलां और उनके बॉयफ्रेंड गाय हेर्शबर्ग ने अपनी बेटी का नाम रखा. 

सफ़ो

किसी संस्कृत या ग्रीक शब्द से नहीं बना शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी का नाम. अपने पेरेंट्स के नाम का काम्बिनेशन है. मीरा से ‘मी’ और शाहिद से ‘शा’.   

मीशा 

रवीना टंडन और अनिल थड़ानी की बेटी का पूरा नाम है रशाविशाखा. विशाखा का मतलब है भगवान शिव, रशा का मतलब है बारिश की पहली बूंद.   

रशा 

ऐसा कोई जिसकी जड़ें गहरी हो. यही मतलब है नितारा का. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी. अक्षय अपनी बेटी को मीडिया से दूर ही रखते हैं. 

नितारा 

शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा की बेटी. संस्कृत के ‘स’ और रशियन शब्द ‘मीशा’ से बना नाम. ‘स’ का मतलब है होना, और ‘मीशा’ का मतलब कोई भगवान के जैसा.   

समीशा 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी. जन्म हुआ 11 जनवरी 2021 को. 'वामिका' देवी दुर्गा का ही दूसरा नाम है. 

वामिका 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना