IPL में कई युवा खिलाड़ी आकर धूम मचाते है. आइए जानते हैं उन भारतीय युवा बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलने से पहले इस मंच पर टैलेंट दिखाया है.
राहुल त्रिपाठी. IPL 2021 में कोलकाता का ये खिलाड़ी अनकैप्ड इंडियन प्लेयर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है. 17 मैच में राहुल ने 397 रन बनाए हैं.
IPL 2020 में मुम्बई इंडियंस के लिए खेलने वाले ईशान किशन ने 145.76 की स्ट्राइक रेट से 14 मैच में 516 रन बनाए थे. किशन को हम जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप में भी देखेंगे.
IPL 2019 में मुम्बई इंडियंस के ही सूर्य कुमार यादव ने अनकैप्ड प्लेयर में सबसे ज्यादा 424 रन बनाए थे. 14 मैच में उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए थे.
उससे पीछले सीजन IPL 2018 में भी सूर्य कुमार यादव का बल्ला खूब चला था. 14 मैच में 4 हाफ-सेंचूरी के साथ उन्होंने 512 रन बनाए थे.
राहुल त्रिपाठी 2017 के सीजन में भी खूब रन बना चुके है. IPL 2017 में उन्होंने 14 मैच में 391 रन बनाए थे.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए करुण नायर ने IPL 2016 में 14 मैच में 357 रन बनाकर अनकैप्ड इंडियन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने थे.
इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम भी आता है. IPL 2015 में उन्होंने 14 मैच में 439 रन बनाए थे.
IPL 2014 में खूब रन बटोरने का काम मनीष पांडे ने किया था. 16 मैच में मनीष ने 117.94 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए थे.