क्या है एंग्जाइटी, डिप्रेशन और बाइपोलर

9 Sept 2024

Author: Shivangi

मानसिक बीमारियां होने से सिर्फ हमारे दिमाग पर ही असर नहीं पड़ता है, बल्कि इससे हमारे शरीर पर भी असर पड़ता है. इसलिए एंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी कई और बीमारीयों के लिए जागरूक होना काफी जरूरी है. 

जागरूक

Image Credit: Pexels

डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को अक्सर नींद आने की समस्या होती है. अपने आसपास हो रही किसी भी चीज में उनकी दिलचस्पी नहीं होती है. 

डिप्रेशन

Image Credit: Pexels

डिप्रेशन से पीड़ित व्यक्ति गिल्टी महसूस करते रहते हैं. उन्हें चिड़चिड़ा महसूस होता है. पीड़ित अकेले रहना चाहता है. 

गिल्टी

Image Credit: Pexels

एंग्जाइटी में लोगों को बेचैनी, डर और घबराहट जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है. इससे पीड़ित लोगों को अक्सर नींद न आने, बिना बात के रोने जैसी कई समस्याएं होती हैं. 

एंग्जाइटी

Image Credit: Pexels

OCD से पीड़ित लोग जरूरत से ज्यादा टेंशन में रहते हैं. ये एक ही चीज के बारे में बार-बार सोचते रहते हैं. किए गए कामों को कई बार दोहराते हैं, दिनभर सफाई करते हैं और चीजों को बार-बार चेक करते रहते हैं. 

OCD

Image Credit: Pexels

बाइपोलर से जूझ रहे लोगों का मूड या तो काफी अच्छा होता है या फिर काफी डिप्रेसिव. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति पलभर में खुश से दुखी हो जाते हैं. 

बाइपोलर

Image Credit: Pexels

सिजोफ्रेनिया एक बहुत ही गंभीर मानसिक बीमारी है. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति हमेशा भ्रम में रहता है. इस बीमारी में पेशेंट अक्सर काल्पनिक चीजों को भी सच समझ लेता है. 

सिजोफ्रेनिया 

Image Credit: Pexels

इस बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को किसी भी चीज को सीखने में मुश्किल होती है. ADHD में लोग बार-बार चीजें भूलते हैं. उन्हें ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल होती है. और वक्त-बेवक्त बेचनी महसूस होती है. 

ADHD

Image Credit: Pexels