ये वाली इडली खाई क्या 

12 Aug 2024

Author: Shivangi

इडली तो आपने खाई होगी मगर वही सेम रेसिपी वाली. लेकिन इडली भी कई प्रकार की होती है. 

इडली 

Image Credit: Pexels

रवा इडली में चावल और दाल के पेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही इसमें गाजर, कढ़ी पत्ते और मटर जैसी सब्जियों को भी मिला  सकते हैं. 

रवा इडली

Image Credit: Meta AI

उपमा इडली में उपमा की रेसपी का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे सूजी और कटी हुई सब्जियां. इसके अलावा इसमें दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

उपमा इडली

Image Credit: Meta AI

मूंगदाल इडली को बनाने के लिए मूंगदाल के पेस्ट की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा इसमें नमक, प्याज, धनिया और हरी मिर्च का इस्तेमाल भी किया जाता है. 

मूंगदाल इडली

Image Credit: Meta AI

पोहा इडली में खासतौर से पोहे का इस्तेमाल किया जाता है. इसे बनाने के लिए पोहे को पीस कर उसमें मिर्च, नमक, प्याज और बेकिंग सोडा को मिलाया जाता है. 

पोहा इडली

Image Credit: Unsplash

इस इडली को बनाने में खासरूप से दाल के पेस्ट और कटी हुई सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है. ये इडली प्रोटीन से भरपूर होती है. साथ ही इस इडली को वजन कम करने में भी फायदेमंद माना जाता है.

दाल और वेजिटेबल

Image Credit: Unsplash

यह इडली ओट्स के पेस्ट से बनाई जाती है. ओट्स इडली में खूब मात्रा में फाइबर पाया जाता है. जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

ओट्स इडली

Image Credit: Pexels

करम पोड़ी इडली सभी इडली की तरह सिम्पल नहीं होती है. इस इडली में तीखे मसालों का इस्तेमाल किया जाता है. 

करम पोड़ी इडली

Image Credit: Pexels