पोहा सिर्फ आलू और मूंगफली का नहीं होता है 

28 Apr 2025

Authorछ : Ritika

वो ही प्याज और मूंगफली से बनने वाला पोहा रोजाना खाकर तंग आ गए? तो कोई बात नहीं, आप पोहा की ये रेसिपी भी ट्राई कर सकते हैं.

पोहा स्टाइल

Image Credit: Social Media

Kanda यानी प्याज और Batata यानी आलू. Kanda Batata Poha स्टाइल में आप प्याज और आलू को शामिल कर सकते हैं. कुछ देर में टेस्टी पोहा तैयार हो जाएगा.

Kanda Batata Poha

Image Credit: Social Media

कोंकणी स्टाइल पोहा, कोकोनट मिल्क, गुड़ और इमली से तैयार किया जाता है. अगर आपको नारियल पसंद है, तो ये पोहा ट्राई कर सकते हैं.

Kolache Poha

Image Credit: Social Media

Doi Chire बंगाली स्टाइल पोहा है. इसे दही के साथ बनाया जाता है. ये पोहा गर्मी के समय खासकर नाश्ते में खाया जाता है.  

Doi Chire

Image Credit: Social Media

कुछ स्पाइसी खाने का मन है तो नागपुर स्टाइल पोहा भी ट्राई कर सकते हैं. इस पोहा में काले चना से बनने वाली मसालेदार करी मिलाई जाती है.

Tari Poha

Image Credit: Social Media

रेगुलर पोहा स्टाइल को थोड़ा चेंज करके आप टमाटर और प्याज के साथ स्वीट कॉर्न मिला दीजिए. फिर ये नए फ्लेवर वाला पोहा ट्राई कीजिए.

Corn Poha

Image Credit: Social Media

पोहा हेल्दी माना ही जाता है, लेकिन इसे और हेल्दी बनाने के लिए आप स्प्राउट्स शामिल कर सकते हैं. बस पोहा में इन्हें मिलाने से पहले अच्छे से उबाल लें.

Mixed Sprouts Poha

Image Credit: Social Media

व्यस्त सुबह के लिए महाराष्ट्रीयन स्टाइल पोहा बना सकते हैं. इस रेसिपी में पोहा को ज्यादा गर्मी में नहीं पकाया जाता है. इसलिए ही ये जल्दी तैयार किया जा सकता है.

Dadpe Poha

Image Credit: Social Media