13 Jan 2025
Author Ritika
सुबह-सुबह पराठा खाना कई लोगों को पसंद होता है. और जब सर्दी का मौसम हो तो इसका स्वाद और भी अच्छा हो जाता है
Image Credit: India Today
ऐसे में हम आपको कुछ अलग तरह के पराठो के बारे में बताएंगे.
Image Credit: India Today
इस सर्दी आप ये पराठा ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आपको मटर, आटा और मसाले चाहिए.
Image Credit: Healthshots
ये पराठा कोलकाता में बहुत फेमस है. इस पराठे को टुकड़े या चुरा करके सर्व किया जाता है.
Image Credit: Wikimedia Commons
बताया जाता है कि Dhakai paratha ढाका से आया है. ये पराठे भटूरे की तरह लगते हैं
Image Credit:Rana Cooking School
ये पराठा केरल में काफी फेमस है. ये लच्छा पराठा की तरह लगता है.
Image Credit: Whisk Affair
अजवाइन पराठा भी सर्दी में आप ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आपको आटा, धनिया, अजवाइन, नमक, बटर और घी चाहिए होगा
Image Credit: Whisk Affair
अगर आपको नॉर्मल पराठा पसंद है, तो आप गोभी, प्याज, आलू, पनीर, मेथी के पराठे इस सर्दी ट्राई कर सकते हैं.
Image Credit: Credit name