गर्मी की छुट्टियों में कहां जाना है, हम बताते हैं

30 April 2025 

Author: Shivangi

गर्मी की छुट्टियों में लोग ज्यादातर ठंडी जगह जाना पसंद करते हैं. लेकिन असली कन्फ्यूजन तब आती है, जब समझ नहीं आता आखिर जाना कहां है.

गर्मी की छुट्टियां 

Image Credit: Pexels

भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहां बढ़िया मौसम, पहाड़ और प्राकृतिक सुंदरता है. इस गर्मी की छुट्टियों में इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं. 

हिल स्टेशन 

Image Credit: Pexels

गर्मियों की छुट्टी में 'ऊटी' घूमने जा सकते हैं. यहां का वातावरण काफी ठंडा रहता है. 'ऊटी' में ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा चोटी, मुरुगन मंदिर और चाय की बागान को देखने जा सकते हैं.

ऊटी

Image Credit: Pexels

शिमला भारत के सबसे मशहूर हिल स्टेशनों में से एक है. यह शहर प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. शिमला में पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग बाइकिंग और ट्रेकिंग कर सकते हैं.

शिमला

Image Credit: Pexels

'मनाली' हिमाचल प्रदेश का एक शहर है. जहां नदी, घाटियां, बर्फ से ढके पहाड़ और शांत वातावरण है. इस शहर में बड़ी संख्या में हर साल लोग घूमने जाते हैं.

मनाली

Image Credit: Pexels

'नैनीताल' उत्तराखंड में है. इस जगह पर गर्मियों में घूमने जा सकते हैं. खूबसूरत झीलें और स्नो व्यू पॉइंट जैसी कई खूबसूरत जगहें देखने को मिलेंगी.

नैनीताल

Image Credit: Pexels

उत्तराखंड के 'मसूरी' शहर को 'पहाड़ों की रानी' कहा जाता है. इस शहर में हरी-भरी पहाड़ियां और झरने काफी हैं.

मसूरी

Image Credit: Pexels

'माउंट आबू' राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है. यहां का सनसेट पॉइंट, गुरु शिखर और दिलवाड़ा जैन मंदिर काफी मशहूर हैं.

माउंट आबू

Image Credit: Pexels