बॉलीवुड एक्ट्रेस जो बनीं विलेन
'एतराज' और 'सात खून माफ' में प्रियंका चोपड़ा का नेगेटिव रोल था. जिसके लिए उन्हें फैंस की खूब वाहवाही मिली थी.
प्रियंका चोपड़ा
साल 1997 में आई 'गुप्त' फिल्म में काजोल का नेगेटिव रोल था. उन्होंने ऑबसेस्ड लवर की भूमिका निभाई थी.
काजोल
साल 2004 में आई 'खाकी' फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने नेगेटिव रोल प्ले किया था. मूवी में उनके साथ अक्षय, अमिताभ और अजय देवगन नज़र आए थे.
ऐश्वर्या राय बच्चन
कोंकणा सेन ने फिल्म 'एक थी डायन' में नेगेटिव का किरदार निभाया था. फिल्म तो खास कमाल नहीं कर पाई पर उनका किरदार लोगों को भा गया.
कोंकणा सेन
आयुष्मान की 'अंधाधुन' में तब्बू ने नेगेटिव किरदार निभाया था. उनके किरदार ने फैंस के दिल और दिमाग पर अलग ही छाप छोड़ी थी.
तब्बू
बिपाशा बासु ने 'राज 3' और 'जिस्म' में नेगेटिव किरदार निभाया था. फिलहाल बिपाशा लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं.
बिपाशा बासु
कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 3' में विलेन का रोल निभाया था. वो विवेक ओबेरॉय की टीम का हिस्सा रहती हैं.
कंगना रनौत
अभिषेक चौबे की 'इश्किया' में विद्या बालन ने नेगेटिव किरदार निभाया था. जिसमें उनकी एक्टिंग और परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया था.
विद्या बालन
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }