Date: July 4, 2023
By Manasi Samadhiya
दुनिया में सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले देश
फ्रांस
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने हाल ही में दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैवल किए जाने वाले टॉप 10 देशों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे टॉप पर फ्रांस है.
स्पेन
फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' तो आपने देखी ही होगी. स्पेन एक बेहद खूबसूरत देश है. यहां आर्ट, कल्चर और एडवेंचर सबकुछ है.
अमेरिका
अमेरिका जाना कई लोगों का सपना होता है. इस देश की बात ही कुछ ऐसी है. न्यूयॉर्क, लॉस वेगास, लॉस एंजिल्स, फ्लोरिडा जैसे आइकॉनिक शहरों वाला अमेरिका लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
चीन
दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन को भी काफी टूरिस्ट पसंद करते हैं. टूरिस्ट्स की फेवरेट डेस्टिनेशन 'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' है.
इटली
यूरोप के खूबसूरत शहरों में शामिल इटली का इतिहास, कल्चर, आर्ट, म्यूजिक और खाना सब कुछ अमेजिंग है. वेनिस हो या रोम, इटली का हर शहर आपकी सोल को अपलिफ्ट कर देगा.
तुर्किए
'तुर्की' जिसका नाम अब 'तुर्किए' हो गया है एक काफी सुंदर देश है. यहां सबसे ज्यादा पर्यटक गर्मियों में आते हैं. यहां का कल्चर काफी रिच है.
मेक्सिको
मैक्सिको साउथ अमेरिका और US के बीच बसा है. इसका कल्चर दोनों देशों से मिलता-जुलता है. यहां कई खूबसूरत बीच हैं.
थाईलैंड
थाईलैंड में हर साल करोड़ों टूरिस्ट्स पहुंचते हैं. ये देश हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर काफी पॉपुलर है. सस्ता होने के कारण भी ये विदेशी सैलानियों के बीच पॉपुलर ऑप्शन है.
जर्मनी
सबसे ज्यादा घूमें जाने वाले देशों में जर्मनी भी शामिल है. यहां के आर्किटेक्चर और एल्कोहॉल काफी फेमस है.
यूनाइटेड किंगडम
यूके लिस्ट में 10वें स्थान पर है. देश के प्रमुख पर्यटन स्थल लंदन, एडिनबर्ग, ऑक्सफ़ोर्ड, कैम्ब्रिज और यॉर्क हैं. यूके में कुल 32 विश्व धरोहर स्थल हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना