Date: November 6, 2023
By Jyoti Joshi
अच्छी-गहरी नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स
body clock
रूटीन फॉलो करना सबसे जरूरी है. हर रोज एक समय पर सोने और उठने से आपके शरीर की क्लॉक कंट्रोल में रहती है. इससे अच्छी नींद आने में भी मदद होती है.
Pic Courtesy: India Today
Diet
आप क्या खाते हैं उससे आपकी नींद पर काफी असर पड़ता है. खाली पेट या बहुत ज्यादा खाने के बाद सोने ना जाएं. कैफीन और एल्कोहल इनटेक कम करें.
Pic Courtesy: India Today
relaxing bedroom
बेडरूम को साफ सुधरा, रिलेक्सिंग और क्लटर फ्री रखे. बेडरूम के टेंप्रेचर को अपने कंफर्ट के हिसाब से सेट करें. बिना किसी इंटरप्शन के आसानी से सो पाएंगे.
Pic Courtesy: India Today
ear plugs eye mask
लाइट या आवाज से दिक्कत होती है तो सोते समय ईयप प्लग्स या आई मास्क का इस्तेमाल करें. स्लीप एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंफर्टेबल गद्दा लें.
Pic Courtesy: India Today
irregular naps
शॉर्ट नैप फायदेमंद होती है लेकिन लंबी-अनियमित नींद से स्लीप पैटर्न बिगड़ सकता है. नैप ले रहे हैं तो दोपहर तीन बजे से पहले 20 मिनट तक की ही लें.
Pic Courtesy: India Today
physical exercise
फिजिकल एक्टिविटी से जल्दी और गहरी नींद आती है. अपने हिसाब से दिन में जो भी वर्क आउट हो सके 20-25 मिनट निकालकर जरूर करें.
Pic Courtesy: India Today
medical advice
याद रखें कि हर कोई अलग है. जो तरीका आपके लिए काम करे जरूरी नहीं सबके लिए करे. नींद से जुड़ी गंभीस समस्या है तो हेल्थ एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Pic Courtesy: India Today
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना