17 Apr 2025
Author: Ritika
अमेरिका की प्रतिष्ठित न्यूज मैगजीन 'Time' ने 2025 के 'दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों' की लिस्ट में भारतीय मूल की Reshma Kewalramani का नाम शामिल किया हैं.
Image Credit: Time
रेशमा केवलरमानी अमेरिका की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी ‘Vertex Pharmaceuticals’ के लिए काम करती हैं. उन्होंने 2018 में इस कंपनी को ज्वाइन किया और 2020 में वो कंपनी की CEO बनी थी.
Image Credit: Linkedin
रेशमा के नेतृत्व में कंपनी ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की. अमेरिका की दवा एजेंसी FDA ने CRISPR तकनीक बेस्ड एक थेरेपी को मंजूरी दी थी. ये 'सिकल सेल' नाम की गंभीर बीमारी का इलाज करती है.
Image Credit: Linkedin
रेशमा का जन्म मुंबई में हुआ. 1988 में 11 साल की उम्र में वे अमेरिका चली गई. आगे उन्होंने वहा चिकित्सा और वैज्ञानिक अनुसंधान में अपना करियर बनाया. बोस्टन यूनिवर्सिटी से मेडिकल साइंस किया.
Image Credit: Social Media
उन्हें मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल से फेलोशिप भी मिला है. 2015 में रेशमा ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से 'जनरल मैनेजमेंट' में डिग्री ली. वे एक बायोटेक कंपनी Ginkgo Bioworks के बोर्ड में भी जुड़ी हुई हैं.
Image Credit: Social Media
बता दें कि टाइम ने इस लिस्ट में 32 देशों के लोगों को शामिल किया है. इसमें कॉर्पोरेट सीईओ, राजनेता, एथलीट, कलाकार और कार्यकर्ता शामिल हैं.
Image Credit: India Today
लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, मार्क जुकरबर्ग, नेटफ्लिक्स के CEO टेड सारंडोस आदि का भी नाम है.
Image Credit: India Today
Time मैगजीन के प्रधान संपादक सैम जैकब्स ने बताया कि इस लिस्ट में उन लोगों का नाम शामिल किया गया है, जिनके विचार और काम दुनिया को आगे बढ़ा रहे हैं.
Image Credit: India Today