Date: August 7, 2023
By Upasana
1 रुपये सैलरी पाने वाले बैंक CEO
शशिधर जगदीशन
HDFC बैंक के सीईओ और एमडी शशिधर जगदीशन सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बैंकर हैं. FY23 में उनकी सैलरी 10.55 करोड़ रुपये रही.
Pic Courtesy: Twitter
कैजाद भरूचा
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सैलरी HDFC बैंक के ही डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर कैजाद भरूचा ने उठाई है. उन्होंने 10 करोड़ की पेमेंट ली है.
Pic Courtesy: Twitter
अमिताभ चौधरी
बैंक सीईओ के बीच देखें तो दूसरे नंबर पर एक्सिस बैंक के अमिताभ चौधरी हैं, उन्होंने 9.75 करोड़ का पेमेंट लिया है.
Pic Courtesy: Twitter
संदीप बख्शी
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बैंक सीईओ की लिस्ट में ICICI बैंक के संदीप बख्शी तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने वित्त वर्ष 23 में 9.60 करोड़ की सैलरी ली है.
Pic Courtesy: Twitter
उदय कोटक
कोटक बैंक के CEO उदय कोटक सबसे कम सैलरी पाने वाले बैंक सीईओ हैं. उदय कोटक कोविड-19 के समय से 1 रुपया सैलरी ले रहे हैं.
Pic Courtesy: BusinessToday
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना