रविवार सात नवंबर को न्यूज़ीलैंड के हाथों अफ़ग़ानिस्तान की आठ विकेट से हार के बाद भारतीय टीम का T20 विश्वकप सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया.
Image: APICC के किसी भी टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा नौ साल बाद हुआ कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से भी चूक गई.
Image: APICC टूर्नामेंट्स के पिछले 9 साल की बात करें तो 2012 में SL में खेले T20 विश्वकप में भारत आखिरी बार किसी सेमीफाइनल से चूका था.
Image: Getty2012 के उस T20 विश्वकप अपसेट के बाद से टीम इंडिया ने चार ICC टू्र्नामेंट्स में हिस्सा लिया और क्या किया, आइये बताते हैं.
Image: Getty2013 और 2017 में भारत ICC चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने गया. 2013 में भारत चैम्पियन बना और 2017 में रनर-अप रहा.
Image: Gettyइसके अलावा क्रिकेट विश्वकप की बात करें तो 2015 और 2019 में भारत दोनों बार सेमीफाइनल तक पहुंचा लेकिन खिताब से चूक गया.
Image: AP2012 के बाद भारत ने 2014, 2016, 2021 के T20 विश्वकप में शिरकत की. 2014 में रनर-अप रहा, 2016 में सेमीफाइनल तक पहुंचा. 2021 में वो इससे चूक गया.
ICC टेस्ट चैम्पियनशिप की बात करें तो भारत ने टेस्ट के ICC टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया और टीम रनर-अप रही.
Image: AP2012 अपसेट के बाद और 2021 T20 विश्वकप से पहले भारत खिताब भले ही ना जीता हो लेकिन टीम हर बार सेमीफाइनल तक ज़रूर पहुंची.
Image: AP