सबसे ज़्यादा ODI के बाद भारत की कप्तानी
शिखर धवन की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम वनडे और टी20 सीरीज़ खेलने श्रीलंका में मौजूद है.
यह शिखर धवन के लिए पहला मौका है जब वो भारत की कप्तानी कर रहे हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें 100 वनडे के बाद टीम की कप्तानी मिली.
इस लिस्ट में पहला नंबर है अनिल कुंबले का. कुंबले ने जब भारत के लिए 217 वनडे खेल लिए. उसके बाद उन्हें भारत की कप्तानी का मौका मिला.
कुंबले के बाद सबसे ज़्यादा वनडे खेलने के बाद भारत की कप्तानी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 171 वनडे के बाद भारत की कमान संभाली.
अब इस लिस्ट में शामिल हुए हैं शिखर धवन, वो सबसे ज़्यादा वनडे के बाद कप्तानी के मामले में नंबर तीन पर हैं. उन्हें 142 वनडे के बाद कप्तानी मिली है.
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को 142 वनडे मैचों में खेलने के बाद पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी का मौका मिला था.
इस लिस्ट में अगला नंबर है अजय जडेजा का. भारतीय टीम के लिए 129 वनडे मैच खेलने के बाद उन्हें वनडे टीम का कप्तान बनाया गया.
सचिन तेंडुलकर का नंबर भी इस लिस्ट में आता है. सचिन को 119 वनडे के बाद वनडे टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया गया था.
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली खुद 111 वनडे मैच खेलने के बाद टीम के कप्तान बने थे.
इस लिस्ट में अगला नंबर भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ कृष्णमाचारी श्रीकांत का है. उन्होंने 112वें वनडे में देश की कप्तानी की.
भारतीय वनडे टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को भी 104 मैचों के बाद टीम की कप्तानी नसीब हुई.
भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वालों में गौतम गंभीर का नाम भी है. उन्होंने 101वें मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की.
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }