चाय से इम्यूनिटी होगी मजबूत

22 July 2024

Author: Shivangi

बरसात में अक्सर मौसम बदलता है. जिसके कारण लोग बीमार हो जाते हैं. इसका सबसे मुख्य कारण है इम्यूनिटी का कमजोर होना. 

बरसात

Image Credit: Pexels

लेकिन कुछ ऐसी चाय हैं जिसे पीने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. ये वाली चाय खांसी, जुकाम और फ्लू का शिकार होने से भी बचाती है. 

इम्यूनिटी  

Image Credit: Pexels

मसाला चाय में अदरक, लोंग और इलायची जैसे कई मसाले होते हैं. जो बरसात के दिनों में बीमार होने से बचाते हैं. 

मसाला चाय 

Image Credit: Pexels

लेमन टी से सेहत को कई लाभ होते हैं. वजन घटाने में ये चाय बहुत फायदेमंद होती है. इसके अलावा इसे पीने से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. 

लेमन टी 

Image Credit: Pexels

चाय पीने वाले लोग अदरक की चाय लगभग रोज ही पीते हैं. अदरक में एंटी वायरल कंपाउंड पाए जाते हैं जो इन्फेक्शन होने से बचाने में मदद करता है. 

अदरक 

Image Credit: Pexels

तुलसी के पत्तों से बनी चाय हमारे पाचन को सही करती है. इसके अलावा मानसून में होने वाले फ्लू के खतरे से भी बचाती है. 

तुलसी 

Image Credit: Pexels

ग्रीन टी पीने से सेहत को कई लाभ होते हैं. साथ ही ये बॉडी को हाइड्रेट भी रखती है. 

ग्रीन टी 

Image Credit: Pexels

अजवाइन टी कई गुणों से भरपूर्ण होती है. इस चाय को पीने से सर्दी-जुकाम में राहत मिलती है. 

अजवाइन टी 

Image Credit: Pexels