09 Sep 2024
Author: Suryakant
TATA Starbucks ने इंडिया में पहला एक्सपीरियंस सेंटर दिल्ली के पंजाबी बाग में ओपन किया है.
Image Credit: Starbucks
स्टोर को इंडियन कल्चर के हिसाब से डिजाइन किया गया है. स्टोर में Starbucks Willow Blend, Starbucks® Single-Origin Zambia जैसे कई कॉफी फ्लेवर उपलब्ध होंगे.
Image Credit: Starbucks
कॉफी लवर्स पांच तरह के cappuccino और latte फ्लेवर्स इस स्टोर पर एक्सपीरियंस कर पाएंगे.
Image Credit: Starbucks
Starbucks के इस स्टोर में पहली बार इंडियन फ्लेवर्स जैसे Malabar Coconut Cream और Cinnamon Jaggery Latte को लॉन्च किया गया है.
Image Credit: Starbucks
स्टोर में Aeropress brewing method पहली बार इस्तेमाल होगी. कस्टमर अपने हिसाब से कॉफी फ्लेवर्स एक्सपीरियंस कर पाएंगे.
Image Credit: Starbucks
स्टोर के इंटीरियर में Indonesia और Costa Rica जैसे देशों की झलक देखने को मिलेगी.
Image Credit: Starbucks
स्टोर में Starbucks के सिग्नेचर प्रोडक्ट जैसे scrambled eggs, grilled sandwiches, classic Starbucks croissants और puffs भी उपलब्ध होंगे.
Image Credit: Starbucks
स्टोर 7 सितंबर से कस्टमर के लिए ओपन हो गया है.
Image Credit: Starbucks