भारत की इस डिश को लोगों ने खूब पसंद किया

18 Dec 2024 

Author: Shivangi

इस साल की TasteAtlas लिस्ट आ गई है. जिसमें दुनिया की 100 सबसे बेहतरीन डिश को शामिल किया गया. जिसमें 4 इंडियन डिश को भी जगह दी गई है. 

TasteAtlas

Image Credit: Pexels 

TasteAtlas की इस साल की लिस्ट में इंडियन डिश 'मुर्ग मखनी' 29 नंबर पर रही.

मुर्ग मखनी

Image Credit: Pexels 

'हैदराबादी बिरयानी' TasteAtlas की लिस्ट में 31 नंबर पर रही.

हैदराबादी बिरयानी

Image Credit: Pexels 

इंडियन डिश 'चिकन 65' को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया. इस डिश को TasteAtlas में 97 नंबर पर रखा गया.

चिकन 65

Image Credit: Pexels 

TasteAtlas की लिस्ट में 'कीमा' को 100वें नंबर पर रखा गया.

कीमा

Image Credit: Pexels 

'लेचोना' TasteAtlas की लिस्ट में पहले नंबर पर रही. यह कोलंबियाई डिश है.

लेचोना

Image Credit: Pexels 

TasteAtlas की लिस्ट में दूसरे नंबर पर नेपोलेटाना डिश रही. जो इटली का पिज्जा है.

नेपोलेटाना

Image Credit: Pexels 

वहीं, TasteAtlas में तीसरे नंबर पर ब्राजील का 'पिकान्हा' रहा. जो एक नॉनवेज डिश है.

पिकान्हा

Image Credit: Pexels