ताजमहल के सिर पर सजा नंबर वन का 'ताज'  

07 Apr 2025

Author: Ritika

दुनिया के सात अजूबों में से एक 'ताजमहल' की खूबसूरती देखते ही बनती है. शायद ये ही वजह है कि पिछले सालों में इसने एंट्री टिकट बिक्री से सबसे ज्यादा कमाई की.

ताजमहल

Image Credit: Pexels

दरअसल, सरकार ने आंकड़ों को शेयर करते हुए बताया है कि ताजमहल पिछले पांच सालों में टिकट बिक्री से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ASI संरक्षित स्मारक है.

आंकड़े

Image Credit: Pexels

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ये जानकारी दी है. उनसे पूछा गया था कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को स्मारकों के एंट्री टिकट बिक्री से ईयर-वाइस और स्मारक वाइस कितनी कमाई हुई.  

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

Image Credit: Pexels

साथ ही पूछा गया कि पिछले पांच सालों में प्रवेश टिकटों की बिक्री से सबसे ज्यादा कमाई किन स्मारकों की हुई है.

सबसे ज्यादा कमाई

Image Credit: Pexels

इसके बाद मंत्री ने फाइनेंशियल ईयर 19-20 से लेकर 23-24 तक के वित्तीय सालों का डेटा शेयर किया. इसमें पिछले पांच सालों से ताजमहल ने टॉप पर अपनी जगह बनाई हुई है.

फाइनेंशियल ईयर

Image Credit: Pexels

वित्त वर्ष 19-20 में आगरा का 'आगरा किला' और दिल्ली का 'कुतुब मीनार' दूसरे और तीसरे पायदान पर रहा.

FY19-20

Image Credit: Pexels

फाइनेंशियल ईयर 20-21 में तमिलनाडु के मामल्लापुरम स्मारक समूह दूसरी और कोणार्क सूर्य मंदिर तीसरी जगह पर रहा.

FY20-21

Image Credit: Pexels

जबकि वित्त वर्ष 23-24 में दिल्ली के दो स्मारकों ने अपनी जगह बनाई. कुतुब मीनार दूसरे पायदान पर रहा और लाल किला ने तीसरा स्थान पाया.

FY23-24

Image Credit: Pexels