IPL 2021 में कई खिलाड़ियों ने कमाल की बल्लेबाजी की हैं. अब इन्हीं में से कुछ सितारे आपको T20 World Cup में दिखने वाले हैं.
Image: Getty Imagesकेएल राहुल. IPL 2021 में ऑरेंज कैप के दावेदार. सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले राहुल World Cup में भारत के लिए ओपनिंग करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के ऑल-राउंडर ग्लैन मैक्सवेल ने IPL 2021 ने 513 रन बनाए थे. अब वो अपनी यही फॉर्म World Cup में लेकर जा रहे है.
IPL में दिल्ली के लिए 419 रन बनाने वाले ऋषभ पंत भी T20 World Cup 2021 में भारत के लिए विकेटकीपिंग करते नज़र आएंगे.
World Cup में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 15 मैचों में 405 रन बनाए थे. उम्मीद रहेगी कि वो और रन बनाएं.
भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा भी विश्व कप में खूब रन बनाते नज़र आएंगे. उन्होंने IPL में 381 रन बनाए थे.
इंग्लैंड के ऑल-राउंडर मोईन अली पर वर्ल्ड कप में सबकी निगाहें होंगी. IPL में उन्होंने 137.30 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
सूर्यकुमार यादव ने IPL में सिर्फ 317 रन बनाए थे. लेकिन World Cup में उनसे शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीदें होंगी.
साउथ अफ्रीकन क्विंटन डी कॉक ने IPL में 11 मैचों में 297 रन बनाए थे. World Cup में टीम को उनसे ज्यादा उम्मीदें होंगी.
केन विलियमसन ने IPL के 10 मैच में 266 रन बनाए थे. अगर न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप उठाना है तो केन को और अच्छा करना होगा.
इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने IPL में कुल 7 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 254 रन बनाए. टीम को उनकी ऐसी फॉर्म की ही जरुरत होगी.