T20 वर्ल्ड कप 2021 इंग्लैंड के लिए शानदार गुजरा. टीम बेशक फाइनल्स में जगह नहीं बना पाई. लेकिन बल्लेबाजों ने कई बेहतरीन पारिया खेलीं.
Video: Instagram/Jason Royपिछले T20 वर्ल्ड कप में टीम फाइनल में हारी थी. इस बार इनको सेमी फाइनल मुकाबले में बाहर होना पड़ा. एक नज़र डालते हैं वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन पर...
T20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन 2007 में टीम राउंड 2 में बाहर हुई थी. सुपर 8 के अपने तीन मुकबालों में से टीम एक भी नहीं जीत पाई थी.
Image: Getty Images2009 के T20 वर्ल्ड कप में टीम एक स्टेप आगे पहुंची. ग्रुप स्टेज पार करके सुपर 8 के अपने तीन मुकाबलों में से टीम ने एक मुकाबला जीता. जो कि टीम को आगे ले जाने के लिए काफी नहीं था.
Image: Getty Images2010 T20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड के लिए बहुत अच्छा गुज़रा. टीम ने ग्रुप स्टेज के दो मुकाबले हारे लेकिन उसके बावजूद सुपर 8 के अपने सारे मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
Image: Getty Images2012 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाई. सुपर 8 के तीन मुकाबलों में से इंग्लैंड ने एक ही जीता और बाहर हो गई.
Image: Getty Imagesएक बार फिर, 2014 में भी इंग्लैंड के साथ ऐसा ही हुआ. सुपर 10 के चार मैच में से टीम ने एक ही जीता और बाहर हो गई.
Image: Getty Imagesहालांकि, 2016 T20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड के लिए खास रहा. टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. लेकिन वहां वो वेस्टइंडीज से हार गई.
Image: Getty Images