2021 वर्ल्ड कप मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ आंद्रे रसल बिना गेंद खेले रनआउट होकर चले गए. उनसे पहले भी कई खिलाड़ी ऐसे आउट हो चुके हैं.
Video: Instagram/Andre Russell2007 T20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन. इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के सबसे अहम सेमी-फाइनल मुकाबले में डेनियल विटोरी बिना बॉल फेस किए रनआउट हुए थे.
इस लिस्ट में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी शामिल हैं. 2009 के वर्ल्ड कप एडिशन में पाकिस्तान के मो. आमिर ऐसे ही रनआउट हुए थे.
2010 में इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम आमने-सामने थी. इस मुकाबले में इंग्लैंड के माइकल यार्डी एक भी गेंद खेले बिना पवेलियन लौट गए थे.
पाकिस्तान के लेजेंड मिस्बाह-उल-हक भी ऐसे रनआउट हो चुके हैं. 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में शॉन टेट ने उन्हें रनआउट किया था.
2010 वर्ल्ड कप मुकाबले में श्रीलंका 7 ओवर में 78 रन का पीछा कर रही थी. इस मैच में तिलकरत्ने दिलशान बिना गेंद खेले और रन बनाए पवेलियन लौटे थे.
महेला जयवर्धने भी बिना गेंद फेस किए रनआउट हो चुके हैं. 2014 के वर्ल्ड कप मुकाबले में वेस्टइंडीज के डैरेन सेमी ने उन्हें रन आउट करके ऐसे ही पवेलियन भेजा था.
इंग्लैंड के डेविड विली को साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने 2016 के वर्ल्ड मुकाबले में बिना गेंद खिलाए बाहर भेज दिया था.
2016 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान भी बिना गेंद खेले वापस पवेलियन लौटे थे. उनको धोनी ने रनआउट किया था.