ICC T20 विश्वकप का आगाज़ हो गया है. भारतीय टीम ने अपने कैंपेन की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ की.
T20 विश्वकप मुकाबलों के दौरान जानते हैं कि T20 विश्वकप के हर सीज़न में किस खिलाड़ी ने झंडा गाड़ा और प्लेयर ऑफ दी सीरीज़ रहा.
साल 2007 से शुरू हुए सीज़न में पहली बार पाकिस्तानी स्टार शाहिद अफरीदी ने ये खिताब जीता. उन्होंने सीज़न में 91 रन बनाए और 12 विकेट चटकाए.
Image: Instagram/Shahid Afridiसाल 2009 में खेले गए दूसरे सीज़न में पाकिस्तान चैम्पियन बना और श्रीलंकाई स्टार तिलेकारत्ने दिलशान प्लेयर ऑफ द सीरीज़. उन्होंने 317 रन बनाए.
Image: Getty Images2010 में पहली बार जो टीम चैंपियन बनी उसका खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बना. इंग्लैंड चैम्पियन बना और पीटरसन 248 रनों के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज़.
Image: Instagram/Kevin Pieterson2012 के अगले संस्करण में वेस्टइंडीज़ चैम्पियन बना और ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर शेन वॉटसन 249 रन और 11 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज़.
Image: Instagram/Shane Watson2014 T20 विश्वकप में भारतीय टीम फाइनल हारी लेकिन विराट कोहली 319 रनों के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुने गए.
Image: Getty Images2016 T20 विश्वकप में भारत मेज़बान बना, वेस्टइंडीज़ चैंपियन और विराट 273 रन और एक विकेट के साथ एक बार फिर प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुने गए.
Image: PTI