Date: July 21, 2023

By Manisha Sharma

दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस

US का पेंटागन 80 साल से दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस था. लेकिन अब भारत ने ये खिताब छीन लिया है. 

Pic Courtesy: Wikipedia.com

गुजरात के सूरत में स्थित 'सूरत डायमंड बोर्स' बिल्डिंग अब दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस है. ये बिल्डिंग चार साल में बनकर तैयार हुई है.

Pic Courtesy: surat_diamond_bourse

Pic Courtesy: surat_diamond_bourse

सूरत को भारत में 'डायमंड सिटी' के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि यहां दुनिया के 90 फीसदी डायमंड तराशे जाते हैं.

Pic Courtesy: surat_diamond_bourse

'सूरत डायमंड बोर्स' में 65,000 से ज़्यादा डायमंड प्रोफेशनल्स काम कर सकते हैं. 

Pic Courtesy: surat_diamond_bourse

बिल्डिंग 35 एकड़ एरिया में फैली है. इसको डायमंड व्यापारियों के लिए 'वन-स्टॉप डेस्टिनेशन' कह सकते हैं.

Pic Courtesy: surat_diamond_bourse

बिल्डिंग में पार्क भी बनाया गया है. कॉरिडोर से सभी ऑफिस कनेक्टेड हैं और 20 हज़ार फुट का पार्किंग स्पेस भी है. 

Pic Courtesy: surat_diamond_bourse

 बिल्डिंग में 7.1 मिलियन वर्ग फुट से ज़्यादा का ऑफिस स्पेस और 131 एलिवेटर्स हैं.

Pic Courtesy: surat_diamond_bourse

बिल्डिंग में 4,700 से भी ज़्यादा ऑफिस हैं. साथ ही फूड स्टॉल, रिटेल आउटलेट, कॉन्फ्रेंस रूम और हेल्थ सेंटर भी हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146