सुनीता विलियम्स धरती पर 

19 Mar 2025

Author: Shivangi

9 महीने के लंबे इंतजार के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर आ गए हैं. ये दोनों जब धरती पर लौटे, तब भारत में सुबह के 3 बजकर 27 मिनट हो रहे थे.

वापसी

Image Credit: X

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का Dragon Spacecraft मैक्सिको की खाड़ी में उतरा.

Dragon Spacecraft

Image Credit: X

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी की जिम्मेदारी एलन मस्क की स्पेसएक्स को दी गई थी. क्रू-9 मिशन के तहत यह वापसी कराई गई.

एलन मस्क

Image Credit: X

लंबे समय के इंतजार के बाद अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर वाइट हाउस ने एलन मस्क की तारीफ करते हुए X पर पोस्ट लिखा.

वाइट हाउस

Image Credit: X

पोस्ट में कहा, 'वादा किया, वादा निभाया. राष्ट्रपति ट्रंप ने 9 महीने से स्पेस में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा किया था. आज वे सुरक्षित अमेरिका की खाड़ी में उतर आए. एलन मस्क, स्पेसएक्स और नासा का धन्यवाद!'

पोस्ट

Image Credit: X

2024 में 5 जून को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अपनी यात्रा शुरू की थी. यह मिशन सिर्फ 8 दिनों का होने वाला था, लेकिन स्पेसक्राफ्ट में खराबी होने के कारण यह 9 महीने का लंबा इंतजार बन गया.

यात्रा

Image Credit: X

स्पेसक्राफ्ट में खराबी होने के कारण वापस आना असुरक्षित बताया गया.

असुरक्षित

Image Credit: X

सुनीता और बुच के धरती पर वापसी के बाद भी उनकी चुनौतियां अभी बाकी हैं. लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने के कारण हड्डियों और मांसपेशियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

चुनौतियां

Image Credit: X