गर्मियों वाले गार्डन में ये पौधे लगाएं

23 April 2025 

Author: Shivangi

रंग-बिरगे फूलों को देखकर मन खुश हो जाता है. लेकिन गर्मियों के मौसम में ठंड के मुकाबले फूल कम दिखते हैं. पर कुछ ऐसे फूल हैं जिसे इस मौसम में भी गार्डन में लगा सकते हैं. 

फूल

Image Credit: PEXELS

सूरजमुखी जिसे इंग्लिश में सनफ्लावर कहते हैं. इस फूल को गार्डन में लगा सकते हैं. ये फूल धूप में ही खिलते है

सूरजमुखी  

Image Credit: PEXELS

गार्डन को फूलों से सजाना है तो 'कॉसमॉस' बेहतर ऑप्शन है. जो आमतौर पर जून से जुलाई तक खिलता है.

कॉसमॉस  

Image Credit: PEXELS

जिनिया छोटे और काफी रंग-बिरंगे होते हैं. जो गुलाबी नारंगी लाल जैसे रंगों में आते हैं. इस फूल का खास महीना जून या जुलाई होता है.

 जिनिया  

Image Credit: PEXELS

रजनीगंधा देखने में सफेद रंग का होता है. इस फूल का मौसम जुलाई से सितंबर के बीच होता है. गर्मियों में गार्डन सजाने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है

रजनीगंधा  

Image Credit: PEXELS

बालसम गर्मी और बरसात का फूल है. जिसका खास महीना जून से अक्टूबर तक होता है. ये फूल बैंगनी लाल गुलाबी और हल्के गुलाबी रंग में आता है.

बालसम  

Image Credit: PEXELS

कनेर देखने में चमकीले पीले लाल और सफेद रंग का होता है. ये फूल मुख्य रूप से गर्मी के मौसम में ही खिलते हैं.

कनेर  

Image Credit: PEXELS

चमेली सफेद रंग का होता है. जो आमतौर पर बरसात और गर्मियों में खिलता है. कुछ चमेली ऐसी होती हैं जो सर्दियों में भी खिलती हैं.

चमेली  

Image Credit: PEXELS