यूट्यूब देख लोग कुछ भी सीख रहे!

20 March 2025 

Author: Shivangi

YouTube और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखकर लोग कई चीजें सीख रहे हैं. कुछ अच्छी और कुछ खुद की जान जोखिम में डालने वाली. 

YouTube 

Image Credit: Pexels

2025 को केरल के कन्नूर जिले में 18 साल की एम श्रीनंदा की मौत डाइटिंग करने से हो गई. इन्होंने अपना डाइट प्लान यू-ट्यूब देखकर बनाया था .

डाइटिंग 

Image Credit: Meta AI

एम श्रीनंदा कई महीनों से लिक्विड डाइट पर ही रह रही थीं. इसके अलावा वो ‘एनोरेक्सिया नर्वोसा’ नाम की बीमारी से जूझ रही थीं.

लिक्विड डाइट

Image Credit: Meta AI

साल 2019 में चीन की एक महिला ने जिंदा ऑक्टोपस खाने की कोशिश की. जिसके बाद ऑक्टोपस ने महिला पर हमला कर दिया और उनके पूरे चेहरे पर बुरी तरह से चिपक गया. काफी मशक्कत करने के बाद महिला ऑक्टोपस को अपने चेहरे से हटाने में कामयाब रही.

ऑक्टोपस खाने की कोशिश 

Image Credit: Meta AI

साल 2022 में ब्राजील के एक शख्स साओ पाउलो ने YouTube वीडियो देखकर अपनी नाक की सर्जरी करने की कोशिश की. जिसके बाद शख्स को अस्पताल के चक्कर लगाने पड़े.

नाक की सर्जरी 

Image Credit: Meta AI

2024 में पटना में YouTube देखकर ऑपरेशन करने वाले फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया. फर्जी डॉक्टर YouTube वीडियो देखकर ऑपरेशन करता था. जिसके कारण दो लोगों की जानें गईं.

फर्जी डॉक्टर 

Image Credit: Meta AI

हाल ही में खबर आई कि मथुरा के एक शख्स के पेट में दर्द हुआ. जिसके बाद उसने खुद का ही ऑपरेशन कर लिया. ऑपरेशन के बाद युवक की हालत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

खुद का ऑपरेशन 

Image Credit: Meta AI