15 July 2024
Author: Sivangi
'स्टैग बीटल' नाम का एक कीड़ा है जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है. इस कीड़े को लकी चार्म माना जाता है.
Image Credit: Pexels
'स्टैग बीटल' का वजन 2-6 ग्राम के बीच होता है. मेल 'स्टैग बीटल' 35-75 मिमी लंबे होते हैं तो फीमेल 'स्टैग बीटल' 30-50 मिमी लंबी होती हैं.
Image Credit: Pexels
'स्टैग बीटल' भूरे रंग के होते हैं. इस कीड़े के अगले हिस्से में दो सींग होते हैं जो लगभग हिरण के सींग जैसे दिखते हैं.
Image Credit: Pexels
ये कीड़ा एक खास किस्म का कीड़ा है. जिसका इस्तेमाल दवाइयों के लिए किया जाता है.
Image Credit: Pexels
'स्टैग बीटल' की कीमत सबसे ज्यादा जापान में होती है. जहां इनके लिए एक खास तरह का पिंजरा भी बनाया जाता है.
Image Credit: Pexels
'स्टैग बीटल' जंगलों से लेकर रेल की पटरियों में पाए जाते हैं. और भोजन के तौर पर ये सुखी लकड़ी खाते हैं.
Image Credit: Pexels
'स्टैग बीटल' दुनिया में सबसे ज्यादा ब्रिटेन में पाए जाते हैं.
Image Credit: Pexels
इनकी संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. जिसकी वजह से इनकी कीमत और ज्यादा बढ़ते जा रही है.
Image Credit: Pexels