11 Apr 2025
Author: Ritika
साउथ इंडिया में जब भी घूमने की बात आती है, तो सबसे पहले दिमाग में Ooty, Kodaikanal या Munnar का ही ख्याल आता है.
Image Credit: Pexels
लेकिन अगर आप कुछ कम भीड़-भाड़ वाले, सीक्रेट झरने वाले और दिल मोह लेने वाले हिल स्टेशन घूमना चाहते हैं, तो ये स्टोरी आगे तक पढ़ लीजिए.
Image Credit: Pexels
केरल में मौजूद इस हिल स्टेशन में आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं. तितलियों के पार्क में जा सकते हैं या Deer रिहैबिलिटेशन सेंटर भी घूम सकते हैं. यहां आप कई एक्टिविटी कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
ये हिल स्टेशन तमिलनाडु में है. अगर आप यहां आते हैं तो Agaya Gangai झरने को देखना ना भूलें. बाकी इस जगह की खूबसूरती तो आपका मन मोह ही लेगी.
Image Credit: Pexels
तमिलनाडु, कोटागिरी नीलगिरी का सबसे पुराना हिल स्टेशन है. यहां दूर-दूर तक फैले चाय के बागान, कैथरीन फॉल्स, एल्क फॉल्स, डोड्डाबेट्टा रेंज और रंगास्वामी पिलर देख सकते हैं.
Image Credit: Pexels
तमिल नाडु के अन्नामलाई पहाड़ियों में बसा ये हिल स्टेशन वाइल्ड लाइफ प्रेमियों को पसंद आ सकता है. यहां आप मायावी शेर-पूंछ वाले मकाक देख सकते हैं. यहां धूंध भरी सड़के पक्का आपको पसंद आएगी.
Image Credit: Pexels
केरल में मौजूद ये हिल स्टेशन इलायची और देवदार के जंगलों से भरा हुआ है. आप पीरमाडे से 3 किलोमीटर दूर एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी जा सकते हैं.
Image Credit: Pexels
कर्नाटक के इस हिल स्टेशन में रेनफॉरेस्ट और कई दुर्लभ वन्यजीव हैं. यहां आप छोटी-छोटी ट्रेकिंग पर जा सकते हैं.
Image Credit: Pexels